किसानों का ट्रैक्टर मार्च- हाईवे पर खड़े किए ट्रैक्टर - सड़क पर....
मेरठ। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे किसानों द्वारा हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए गए हैं। सड़क पर दरी बिछाकर किसानों ने हुक्का सजाकर उसे गुड़गुड़ाना शुरू कर दिया है। उधर यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों को पुलिस ने रास्ता ब्लॉक करते हुए रोक लिया है।
सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निर्धारित किए गए समय पर अपने घर और गांव से ट्रैक्टर लेकर निकले किसानों ने हाईवे पर पहुंचने के बाद अपने ट्रैक्टर वहां खड़े कर दिए हैं।
सड़क पर दरी बिछाते हुए किसान हुक्का सजाकर उसे गुडगुडाने बैठ गए हैं। उधर गाजीपुर में सवेरे से लग रहा जाम अभी तक सामान्य नहीं हो पाया है। ट्रैक्टर मार्च के मददेनजर यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचे किसानों को पुलिस ने रास्ता ब्लॉक करते हुए रोक दिया है।
धारा 144 के बोर्ड लगाकर पुलिस द्वारा जगह-जगह सड़क पर बेरीकेडिंग कर दी गई है। जानकारी मिल रही है कि कुछ देर बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत खुद मुजफ्फरनगर, मेरठ और फिर गाजियाबाद पहुंचने वाले हैं। मेरठ में किसानों ने सड़क पर दरिया बेचकर हुक्का गुड़गुड़ाना शुरू कर दिया है। दिल्ली परतापुर की तरफ जाने वाले हाईवे पर मेरठ में किसानों ने ट्रैक्टर लगा दिए हैं और रास्ते में ट्रैक्टर खड़े करके जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।