किसानों ने निकाली भाजपा उम्मीदवार की शव यात्रा- आग लगाकर क्रियाकर्म

फतेहाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के काफिले के ऊपर हुए हमले को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। किसानों ने सिरसा लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर एवं सांसद सुभाष बराला के पुतलों की शव यात्रा निकालकर बस स्टैंड पर उन्हें फूंकते हुए दोनों का क्रिया कर्म किया है।
बृहस्पतिवार को किसानों द्वारा अनाज मंडी से सिरसा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के पुतलों की शव यात्रा निकाली गई। सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी करते हुए शव यात्रा निकाल रहे किसान दोनों अर्थियों को लेकर बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां दोनों पुतलों को आगे। के हवाले करते हुए उनका अंतिम क्रिया कर्म किया।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि पुलिस द्वारा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अशोक तंवर के काफिले पर हुए हमले को लेकर जो एफआईआर दर्ज की गई है वह पूरी तरह से सरासर गलत है और तत्काल प्रभाव से उन्हें रद्द किया जाना चाहिए।
किसानों ने मांग उठाई है कि उनके द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए। किसानों ने कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में किसान संगठन की ओर से बड़ा निर्णय लिया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी और सांसद की शव यात्रा में खंड के सभी गांव से आई महिलाओं ने भी काफी संख्या में अपनी हिस्सेदारी की है।