खाद की किल्लत से बेहाल किसान अब सड़क पर उतरने को तैयार

खाद की किल्लत से बेहाल किसान अब सड़क पर उतरने को तैयार

भोपाल। डीएपी और यूरिया की कालाबाजारी होने की वजह से खाद की किल्लत झेल रहे किसान अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय किसान संघ प्रदेश के सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित कर जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगा।

सोमवार को भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष सर्वज्ञ जी दीवान ने बताया है की मध्य प्रदेश में इस समय गेहूं चना समेत रबी की फसलों की बुवाई चल रही है। लेकिन सरकार की ओर से समुचित प्रबंध नहीं किए जाने की वजह से किसानों को यूरिया एवं डीएपी नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरे राज्य में खाद की कालाबाजारी करते हुए किसानों को निर्धारित किए गए मूल्य से अधिक कीमत पर खाद थमाया जा रहा है। संघ की ओर से दो दिन पहले सरकार को व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेट दिया था।

लेकिन सरकार किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था करने में विफल रही है। इसलिए आज सोमवार को भारतीय किसान संघ की ओर से सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top