रोड पर बैठे किसान- जम्मू दिल्ली नेशनल हाईवे जाम- माहौल तनावपूर्ण

रोड पर बैठे किसान- जम्मू दिल्ली नेशनल हाईवे जाम- माहौल तनावपूर्ण

कुरुक्षेत्र। जम्मू दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम करते हुए सड़क पर बैठे किसानों की वजह से वाहनों के पहिए पूरी तरह से थम गए हैं। सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर किए जाने की मांग को लेकर सड़क पर बैठे किसानों को देखकर पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया है। मंगलवार को सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर किए जाने की मांग को लेकर इकट्ठा हुए किसान जम्मू दिल्ली नेशनल हाईवे पर शाहबाद मारकंडा में जीटी रोड पर धरना देकर बैठ गए हैं। रोड जाम होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग करते हुए धरना देकर बैठे किसानों को तकरीबन अपने घेरे में ले लिया है। मौके पर तनावपूर्ण बने हालातों को देखते हुए दोनों तरफ से टकराव के आसार बन रहे हैं।


पुलिस ने 3 लेयर सिक्योरिटी मौके पर तैनात कर दी है। प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए गुरुद्वारा साहिब से लंगर मंगाया गया है। मंगलवार को किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा है कि जब तक सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की किसानों की मांग पूरी नहीं होती है, उस समय तक जम्मू दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम रखा जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदे जाने को लेकर मीटिंग भी हुई थी, लेकिन सरकार ने किसानों की मांगों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top