रेलवे ट्रैक पर किसानों का कब्जा- नारेबाजी के बीच शुरू किया धरना

चंडीगढ़। हरियाणा में हो रहे चुनाव के मतदान से ठीक 2 दिन पहले पंजाब के किसानों के साथ हरियाणा के किसानों ने रेलवे ट्रैक पर डेरा डालते हुए वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बृहस्पतिवार को हरियाणा एवं पंजाब के किसानों ने रेलवे ट्रैकों पर कब्जा करते हुए वहां इधरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
फिरोजपुर में पांच तथा अमृतसर के अलावा अन्य स्थानों पर किसानों के धरना प्रदर्शन के अंतर्गत इकट्ठा हुए किसान रेलवे ट्रैक पर कब्जा करते हुए वहां धरना प्रदर्शन के लिए बैठ गए हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक तथा किसान मजदूर संगठन के बैनर तले इकट्ठा हुए किसानों की वजह से रेल गाड़ियों को इधर-उधर रोक दिए जाने की वजह से ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
धरने की समय अवधि के दौरान चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर एवं जम्मू का रेल मार्ग प्रभावित रहेगा। किसानों ने फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया है।