किसानों का चंडीगढ़ कूच- पंचकूला मोहाली बॉर्डर किए सील
चंडीगढ़। केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे पंजाब एवं हरियाणा के किसानों के चंडीगढ़ कूच के ऐलान से पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं। पंचकूला मोहाली बॉर्डर सील करते हुए मोहाली में पैरा मिलिट्री तैनात कर दी गई है।
रविवार को पंजाब में केंद्र सरकार के ऊपर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आज से 3 दिनी प्रदर्शन को लेकर सड़क पर उतर रहे हरियाणा और पंजाब के किसान मोहाली में जमा हो रहे हैं। यहां पर किसान दिल्ली के सिंधु टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह अपने खाने-पीने के समान के अलावा टैंट आदि साथ लेकर पहुंचे हैं। मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में जमा होने के बाद हरियाणा और पंजाब के यह किसान राजधानी चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे। धरना प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे किसानों का कहना है कि चंडीगढ़ कूच के दौरान जहां भी पुलिस उनका रास्ता रोकेगी वहीं पर किसान धरना देने के लिए बैठ जाएंगे।
धरना प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से किए गए वायदे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। पिछले साल चले किसान आंदोलन के दौरान जो बात मानने की केंद्र की ओर से बात कही गई थी उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। फसलों के एमएसपी को अभी तक डिक्लेअर नहीं किया गया है और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे भी अभी तक वापस नहीं लिए गए हैं।
उधर चंडीगढ़ में किसानों को घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने पूरे बंदोबस्त किए हैं। मोहाली और पंचकूला से आने वाले रास्तों पर पुलिस की तैनाती करते हुए मोहाली में भी बेरीगेडिंग कर पैरा मिलिट्री तैनात कर दी गई है।