फसल सुरक्षा के लिए तार में उतारा गया करंट ले गया किसान की जान

फसल सुरक्षा के लिए तार में उतारा गया करंट ले गया किसान की जान

हमीरपुर। खेत में बोई गई मिर्च की फसल की जानवरों से सुरक्षा को लेकर तारबंदी करते हुए उतारा गया करंट एक किसान की जान ले गया है। करंट की चपेट में आकर घायल हुए किशोर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के धनोरी गांव में रहने वाला किसान सियाराम पुत्र लक्ष्मण अपने मिर्च के खेत में मिर्च तोड़ने के लिए गया था। इसी दौरान खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति ने करंट से प्रवाहित बिजली का तार उसके और पड़ोसी फूल सिंह के खेतों में डाल दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय सियाराम और पड़ोसी किसान फूल सिंह का 17 वर्षीय बेटा शिवम अपने अपने खेतों में गए तो वहां पर पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से दोनों के झुलस जाने से उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सिया राम को मृत घोषित कर दिया और शिवम का उपचार शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top