बजट में किसानों को मिला बड़ा तोहफा- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख

बजट में किसानों को मिला बड़ा तोहफा- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख

नई दिल्ली। संसद में लगातार आठवीं मर्तबा बजट पेश कर रही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़कर₹500000 करने का ऐलान किया है।

शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में लगातार आठवीं मर्तबा पेश किए गए बजट में किसानों को राहत भरा तोहफा दिया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया है।

बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान करते हुए बजट में कहा गया है कि इससे छोटे किसानों एवं कारोबारी को फायदा पहुंचेगा। उधर छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया गया है। पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन पेश किया गया है। अगले 6 साल तक मसूर और तुवर जैसी दलों की पैदावार बढ़ाने पर भी बजट में फोकस किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top