फिर उबला किसानों का जोश- बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम- पुलिस से धक्का...
नई दिल्ली। शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब एवं हरियाणा के किसानों का आज एक बार फिर से जोश जाग उठा। शंभू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो किसानों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई।
बुधवार को पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने शंभू रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। शंभू बॉर्डर पर नेशनल नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बाधित करने के बाद किसान शंभू बॉर्डर के पास ही से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जब किसानों को रोकने की कोशिश की तो इसे लेकर किसानों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान किसानों ने पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग को तोड़ दिया और रेलवे ट्रैक पर अपना कब्जा जमा कर बैठ गए। किसानों के इस प्रदर्शन की वजह से 34 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है, जबकि 11 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करते हुए कई रेलगाड़ियों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।