पुलिस की पिटाई से उग्र हुए किसान- पावर प्लांट में तोड़फोड़ आगजनी
नई दिल्ली। निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजना में वाटर पाइप लाइन और रेलवे कॉरिडोर के उचित मुआवजे के लिए आंदोलन कर रहे किसानों पर जब पुलिस ने अपने जुल्म की इंतहा कर दी तो उग्र हुए किसानों ने पावर प्लांट में घुसकर चौतरफा बवाल काट दिया। बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए किसानों ने पावर प्लांट में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी कर दी है।
बुधवार को बिहार के बक्सर जिले में पुलिस के अत्याचारों से आक्रोशित हुए किसानों ने पावर प्लांट पर हमला बोल दिया। निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजना में वाटर पाइप लाइन और रेलवे कॉरिडोर के उचित मुआवजे के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के घरों में घुसकर मंगलवार की देर रात लाठियां बरसाये जाने का वीडियो वायरल होते ही उबाल खाए किसानों ने पावर प्लांट में घुसकर बवाल काट दिया। इस दौरान किसानों द्वारा पावर प्लांट में जमकर तोड़फोड़ की गई और कई स्थानों पर आग लगाने की घटना को भी अंजाम दिया गया है। किसानों के इस हंगामे से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अफसर अब किसी तरह से किसानों को नियंत्रित करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि उचित मुआवजे की मांग के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के साथ शांतिपूर्ण वार्ता के बजाय पुलिस और प्रशासन द्वारा किसानों पर जब दमनकारी नीति अपनाई गई तो वह इससे क्षुब्ध होकर सरकार से दो-दो हाथ करने पर उतर आए हैं।