पानी की टंकी पर चढ़े किसान- योग छोड़कर भागे अफसर

पानी की टंकी पर चढ़े किसान- योग छोड़कर भागे अफसर

लखीमपुर खीरी। आवास विकास परिषद द्वारा जमीन का अधिग्रहण किए जाने से आक्रोशित हुए किसानों ने सुनवाई नहीं होने पर पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर अपना डेरा जमा लिया। जबकि महिलाओं सहित 30- 40 किसान टंकी के नीचे धरना देकर बैठ गए। किसानों के पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे योग कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर अफसर मौके पर पहुंचे और किसानों को मनाने में जुट गए।


शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के राजापुर गांव के कई किसान शहर में बिलोवी हाल के पास स्थित पानी के टंकी के ऊपर चढकर प्रदर्शन करने लगे। आवास विकास परिषद द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन को जबरन कब्जाने का आरोप लगा रहे किसानों ने जमीन अधिग्रहण को निरस्त करने की डिमांड उठाई।

किसानों का कहना था कि पिछले 2 वर्षों से वह जिला मुख्यालय और लखनऊ में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर गांव के दो दर्जन से भी अधिक किसान बीलवा हाल के पास स्थित पानी की टंकी पर पहुंच गए। इस दौरान 30 से 40 किसान टंकी के नीचे बैठकर प्रदर्शन करने लगे,जिनमें महिलाएं भी शामिल रही। जबकि 20 से अधिक किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए। किसानों के इस प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथों फूल गए और वह योग कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर मौके पर पहुंच गए।

किसानों के टंकी पर चढ़ने के 1 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम एवं एसडीएम ने किसानों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें टंकी से उतरकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने को कहा। लेकिन किसानों ने कहा कि वह कहीं नहीं जाएंगे। पुलिस और प्रशासन टंकी पर चढ़े किसानों को नीचे उतारने की जद्दोजहद में लग रहा, लेकिन वह किसानों को नीचे उतारने में नाकाम रहे।

बाद में लखनऊ से आवास विकास परिषद के एक्सईएन उमानाथ शुक्ला पानी की टंकी पर चढ़े किसानों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने कई बिंदुओं पर किसानों के साथ वार्ता की। सूचना मिलने के बाद खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा भी मौके पर पहुंचे और टंकी के नीचे बैठे किसानों के साथ प्रशासनिक अफसर से बातचीत की। तकरीबन साढ़े 6 घंटे तक चली तनातनी और बातचीत के बाद पानी की टंकी पर चढ़े किसान नीचे उतरे।

Next Story
epmty
epmty
Top