किसानों ने जलाई गन्ने की होली- बोले ब्याज के साथ मिल दे हमारा पैसा

किसानों ने जलाई गन्ने की होली- बोले ब्याज के साथ मिल दे हमारा पैसा

संभल। चीनी मिल द्वारा अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किए जाने और सरकार की ओर से नए पैराई सत्र में गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन असली से जुड़े किसानों ने गन्ने की होली जलाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।

मंगलवार को जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव भदरौला में भारतीय किसान यूनियन असली के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी संजीव गांधी की अगवाई में इकट्ठा हुए किसानों ने मिलों का नया पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और नारेबाजी करते हुए गन्ने की होली जलाई। किसानों ने हुंकार भरी कि जब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं होता है उस समय तक वह अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांव-गांव गन्ने की होली के जलने को सिलसिले को जारी रखा जाएगा।

किसानों ने चीनी मिलों पर घटतौलीं का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है। किसानों ने गन्ने की होली जलाने के साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर गन्ना मूल्य डिक्लेअर किए जाने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top