शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर डटे हैं किसान- हालात तनावपूर्ण- इंटरनेट बैन

शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर डटे हैं किसान- हालात तनावपूर्ण- इंटरनेट बैन

अंबाला। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत तकरीबन दर्जन भर मांगों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा के किसान दिल्ली कूच आंदोलन के बारहवें दिन भी शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टालने वाले किसान आज शाम को शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकालेंगे।

शनिवार को दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर अपने घरों से निकले किसान 12 वें दिन भी शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टालने वाले किसान आज शनिवार की शाम शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकालने जा रहे हैं। इसी बीच किसानों के आंदोलन के मददेनजर हरियाणा के सात जनपदों में मोबाइल इंटरनेट पर लगाई गई रोक को 14 फरवरी की रात 12:00 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

उधर खनोरी बॉर्डर पर भटिंडा के किसान शुभकरण का अभी तक संस्कार नहीं किया गया है। किसान संगठनों एवं परिवार की मांग है कि पंजाब पुलिस शुभकरण की मौत के मामले को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करें। एक दिन पहले शुक्रवार को हरियाणा में पुलिस के साथ हुए किसानों के टकराव के बाद हिसार में अभी तक तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। पुलिस और प्रशासन किसानों ने की गतिविधियों पर गिद्ध दृष्टि लगाए उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं

Next Story
epmty
epmty
Top