नदी के बहाव में बाईक समेत बहा किसान- अब गोताखोर रहे तलाश

नदी के बहाव में बाईक समेत बहा किसान- अब गोताखोर रहे तलाश

सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहा किसान नदी के पानी में बाइक समेत बह गया। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने किसान की बाइक तो बरामद कर ली है, लेकिन पानी में बह किस का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पीएसी के गोताखोर लगातार किसान की तलाश कर रहे हैं।

महानगर के सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में रहने वाला 60 वर्षीय किसान पवन त्यागी रोजाना की तरह नागल थाना क्षेत्र के पैतृक गांव नैनसोब में स्थित अपने खेतों की देखभाल के लिए निकले थे। बाइक पर सवार होकर जा रहे पवन त्यागी जिस समय हिंडन नदी पर बने रपटें के माध्यम से नदी को पार कर रहे थे, उसी समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पानी की तेज धारा में बह गए।

नदी के तेज बहाव के कारण वह पानी में बहते हुए आगे निकल गए और उनकी बाइक नदी में पड़ी रह गई। घटना को देखकर गांव के कुछ लड़कों ने नदी में कूद कर पानी में बहे पवन त्यागी को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

गांव वालों ने पवन त्यागी की बाइक को तो रस्सी के सहारे खींचकर बाहर निकाल लिया है, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक देवेंद्र निम ने अधिकारियों को इस हादसे की सूचना दी। प्रशासन ने तुरंत नदी पर गोताखोरों की टीम भेजी।

पीएसी बटालियन 44 वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह अपनी टीम के साथ पानी में बहे पवन त्यागी को तलाशने में लगे हुए हैं अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top