खतौली पहुंची किसान ट्रैक्टर यात्रा-रालोद ने किया गर्मजोशी से स्वागत

खतौली। पड़ोसी जनपद सहारनपुर से आरंभ हुई गाजीपुर बॉर्डर तक की किसान ट्रैक्टर यात्रा देर शाम खतौली पहुंच गई है। भाकियू की अगुवाई में निकाली जा रही किसान ट्रैक्टर यात्रा का नगर में पहुंचने पर रालोद नेताओं की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
बृहस्पतिवार को भाकियू की ओर से पड़ोसी जनपद सहारनपुर से शुरू की गई राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर तक की किसान ट्रैक्टर यात्रा देर शाम खतौली पहुंच गई। ट्रैक्टरों के बड़े काफिले के साथ खतौली पहुंचे किसान नेताओं व किसानों का रालोद पदाधिकारियों की ओर से संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर की अगुवाई में गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भाकियू के पदाधिकारियों व अन्य वक्ताओं ने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के किसान राजधानी दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर धरना देते हुए आंदोलन चला रहे हैं।
किसानों को बॉर्डरों पर जाड़ा, गर्मी और बरसात को सहन करते हुए 6 माह से भी अधिक का समय गुजर गया है। लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं के निदान की बाबत तैयार नहीं है। हालांकि सरकार की ओर से दिखावे के तौर पर किसान नेताओं के साथ बातचीत की गई है। लेकिन सभी बैठकों में सरकार ने अपना अड़ियल रुख दिखाया है जबकि किसान नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है।
वक्ताओं ने हुंकार भरी कि जब तक केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है तब तक किसानों का आंदोलन इसी तरह अनवरत रूप से जारी रहेगा। गौरव टिकैत की अगुवाई में निकाली जा रही किसान ट्रैक्टर यात्रा का स्वागत करने वालों में रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर, प्रदेश महासचिव युवा पंकज राठी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शिवाच, पुष्पेंद्र चौधरी, लोकदल नगर अध्यक्ष वकील मंसूरी, किरण खानपुर, काके गुर्जर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।