ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ रहे किसान की हाईटेंशन करंट से मौत
मेरठ। बिजली नहीं आने पर ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ रहे किसान की हाई टेंशन करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर किसान के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई। लेकिन परिजनों ने किसान का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
सोमवार को जनपद मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुर में रहने वाले 55 वर्ष पूरन सिंह पुत्र स्वराज के घर की बिजली गायब हो गई थी। बिजली नहीं आने पर पूर्ण सिंह खुद ही तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर पहुंच गया था। इसी दौरान पूरन सिंह का ध्यान भटका और वह हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही करंट से झुलस कर मौत हो गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसान के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। लेकिन किस के परिवार वालों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरा और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।