फरमानी के भाई व पिता ने की थी चचेरे भाई की हत्या- प्रेम प्रसंग में....

फरमानी के भाई व पिता ने की थी चचेरे भाई की हत्या- प्रेम प्रसंग में....

मुजफ्फरनगर। यूटयूबर सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या उसके भाई और पिता ने ही दो अन्य के साथ मिलकर अंजाम दी थी। प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर की गई चचेरे भाई की हत्या की प्लानिंग हापुड़ में बनाने के बाद गांव में अंजाम दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़े मामले का खुलासा किया है।

मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव और सीओ बुढाना हिमांशु गौरव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते बताया है कि इसी साल की 5 अगस्त को रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी में खुर्शीद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले की छानबीन में लगी रतनपुरी पुलिस ने इस मामले में यूटयूबर सिंगर फरमानी नाज के सगे भाई फरमान और उसके पिता आरिफ के अलावा जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव पूठ निवासी फरियाद पुत्र उजागर तथा गांव एवं थाना जानी के जाकिर पुत्र साबिर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से खुर्शीद की हत्या में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक और दो चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक देहात एवं सीओ बुढाना ने बताया कि खुर्शीद की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर अंजाम दी गई है। हत्यारोपी फरमान से की गई पूछताछ में पता चला है कि परिवार का होने की वजह से खुर्शीद का उनके घर आना जाना था। खुर्शीद का भाई मुर्शीद फरमान के घर पहुंचकर उसकी पत्नी रिहाना से बात करने लगा था। इसी बीच खुर्शीद ने फरमान की साली नजराना पत्नी खालिद निवासी गोहरा जिला हापुड़ के साथ प्रेम संबंध बना लिए थे। जिसके चलते वह मोबाइल पर उसके साथ बातें करने लगा था।

फरमान की साली के साथ खुर्शीद के प्रेम संबंध होने की वजह से फरमान को समाज में अपनी बदनामी का एहसास होने लगा था। इसी के चलते उसने अपने पिता आरिफ के साथ 4 अगस्त को हापुड़ पहुंचकर जाकिर एवं फरियाद के साथ खुर्शीद को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।


5 अगस्त को फरमान का पिता आरिफ अपने बेटे फरमान, जाकिर एवं फरियाद को गन्ने के खेत में बैठाकर अपने घर पहुंच गया और घर के बाहर बैठकर खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद के साथ बातचीत करने लगा। जैसे ही खुर्शीद अपने घर से निकलकर गांव के जंगल की तरफ चला, वैसे ही आरिफ ने फरमान को फोन के माध्यम से इस बात की जानकारी दे दी।

फरमान ने तुरंत व्हाट्सएप कॉल करके जाकिर को खुर्शीद के आने के बारे में बताया। जैसे ही खुर्शीद गन्ने के खेत के समीप पहुंचा वैसे ही बाहर निकलकर आए लोगों ने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहारकर उसे मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। अस्पताल ले जाते समय खुर्शीद की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव एवं सीओ बुढाना हिमांशु गौरव ने खुर्शीद हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक पंकज राय, वरिष्ठ उप निरीक्षक बलिस्टर त्यागी, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल सुभाष कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार और कांस्टेबल रोबिन कुमार की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top