3 दिन में 31 मरीजों की मौत के मामले में चर्चित अस्पताल फिर सुर्खियों में
मुंबई। 3 दिन के भीतर 31 मरीजों की मौत के मामले को लेकर चर्चित हुआ सरकारी अस्पताल अब एक बार फिर से चर्चाएं बटोर रहा है। अस्पताल का जायजा लेने के लिए पहुंचे शिवसेना सांसद ने अस्पताल के डीन से टॉयलेट को साफ कराया। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक हाथ पैर हाथ धरे बैठी पुलिस ने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित शंकर राव चव्हाण सरकारी अस्पताल का जायजा लेने के लिए पहुंचे शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल को जब अस्पताल में गंदगी का माहौल मिला तो उन्होंने अस्पताल के डीन एस आर वाकोडे से टॉयलेट साफ करवा दिया।इस मामले का फोटो एवं वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस ने शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर अस्पताल का टॉयलेट साफ करने वाले डीन की शिकायत पर दर्ज की गई है।
डीन ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सांसद ने उन्हें अपनी ड्यूटी करने से रोका और उनसे टॉयलेट साफ कराकर उन्हें बेइज्जत किया है। इस बीच छत्रपति संभाजी नगर के शासकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई है, इनमें दो नवजात भी शामिल है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि 18 मरीजों की यह मौत 2 अक्टूबर की सवेरे 8.00 बजे से लेकर 3 अक्टूबर की सवेरे 8.00 बजे के बीच हुई है। इस तरह नांदेड के शंकर राव चव्हाण सरकारी अस्पताल में हुई 31 मरीजों की मौतों को मिलाकर महाराष्ट्र के अस्पतालों में बीते 3 दिनों के भीतर 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।