पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से गिरकर....

मेरठ। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन के काम में लगा मजदूर छत से नीचे गिर गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया उस वक्त तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शनिवार को महानगर के धन सिंह कोतवाल पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए बड़े हादसे में छत पर चढ़े मजदूर की नीचे गिरकर मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ है जब महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में नए हॉस्टल तथा अन्य कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना लोहिया नगर पुलिस ने छत से नीचे गिरकर मरे मजदूर के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए निर्माण करने वाली कंपनी से भी पूछताछ कर रही है।
Next Story
epmty
epmty