नितिन गडकरी से चुनाव हारा फहीम निकला नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड

नागपुर। संतरों की खेती के लिए देशभर में विख्यात नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं मास्टरमाइंड फहीम ने अपनी कारगुजारी से अंजाम दिलाई है। केंद्रीय नितिन गडकरी से लोकसभा का चुनाव हारे फहीम शमीम खान की प्रशासन की ओर से पहले फोटो जारी की गई है, जिसमें फहीम को 17 मार्च को शहर में हुए सांप्रदायिक दंगे का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
बुधवार को नागपुर में सोमवार की रात हुई हिंसा के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है और जगह-जगह तैनात किए गए पुलिस बल आने जाने वाले लोगों पर नजदीकी निगाह रख रहे हैं।
इस बीच नागपुर पुलिस की ओर से आज फहीम शमीम खान की पहले फोटो जारी की गई है, जिसमें फहीम को 17 मार्च को शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
फहीम खान एमडीपी का नगर अध्यक्ष है और नागपुर के यशोधरा नगर में संजय बाग कॉलोनी में रहता है। सांप्रदायिक दंगे के सिलसिले में दर्ज की गई एफआईआर में उसका नाम आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में पता चला है कि झड़प शुरू होने से कुछ समय पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चुनाव हारे फहीम खान ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि फहीम शमीम खान के भाषण ने ही इलाके में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा को भड़काने का काम किया है। फहीम खान ने वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में नागपुर सीट से अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वह साढ़े छह लाख से भी अधिक वोटों से हार गया था।