भारी बारिश से बेहाल होकर गिरी फैक्ट्री की दीवार-13 मजदूर दबे- कई की मौत

भारी बारिश से बेहाल होकर गिरी फैक्ट्री की दीवार-13 मजदूर दबे- कई की मौत

नई दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हो रही भारी बारिश के दौरान जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार ढहने से मलबे में दबे तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 10 मजदूरों को मलबे के भीतर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर होना बताई गई है।

सोमवार को राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से रविवार की रात से ही लगातार हो रही बारिश की मार से बहाल हुई जोधपुर में लगी फैक्ट्री की दीवार भर भर कर नीचे आ गिरी है।

दीवार के मलबे में तेरह मजदूर दब गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री की दीवार के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया है। जिनमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर होना बताई गई है। बाकी मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top