फैक्ट्री का बॉयलर फटा- तीन मजदूरों के उड़े चीथड़े- कई लोग घायल

फैक्ट्री का बॉयलर फटा- तीन मजदूरों के उड़े चीथड़े- कई लोग घायल

मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र में लगी रबर फैक्ट्री का बॉयलर फट जाने से फैक्ट्री में काम कर रहे तीन कर्मचारियों की बुरी तरह से जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। घायल हुए कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर हंगामा किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी रेस्क्यू अभियान में जुट गए थे।

जनपद गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतैडी रोड स्थित पाइपों पर रबड़ चढ़ाने की नॉर्दर्न रबर एवं रोल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रात की शिफ्ट में आधा दर्जन से भी अधिक मजदूर काम कर रहे थे।

शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे अचानक फैक्ट्री के अंदर हुए तेज धमाके के बाद चारों तरफ आग ही आग फैल गई, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। धमाके और चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बचाव कार्य शुरू किया।

इसी बीच पुलिस एवं दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर जिस समय मजदूर काम कर रहे थे उस समय धमाके के साथ फटे बॉयलर की वजह से चारों तरफ आग लग गई।

आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव मुकीमपुर निवासी योगेंद्र कुमार, मोदीनगर के कृष्ण नगर निवासी अनुज तथा थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुरी निवासी अवधेश कुमार की बुरी तरह से जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बॉयलर फटने की सूचना और तीन मजदूरों के मरने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की डिमांड है कि मृतक मजदूरों को मुआवजा दिया जाए।

हंगामा कर रहे लोग विधायक एवं पुलिस कमिश्नर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि जब तक मृतकों एवं घायल लोगों को उचित मुआवजे का ऐलान नहीं किया जाता उस समय तक शव नहीं उठाने दिए जाएंगे। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

Next Story
epmty
epmty
Top