डॉक्टर व प्रधान से मांगी रंगदारी-बदमाश हिरासत से भागा-पुलिस ने मारी गोली

डॉक्टर व प्रधान से मांगी रंगदारी-बदमाश हिरासत से भागा-पुलिस ने मारी गोली

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के घनशयामपुर मोड़ के पास बृहस्पतिवार तड़के पुलिस ने डॉक्टर और प्रधान से आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले बदमाश को गोली मार दी।

गोली बदमाश के पैर में लगी है। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद वह एसआई की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था। मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर की जान बाल-बाल बची।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने यहां कहा कि बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव निवासी सचिन कुमार मित्रा का नर्सिंग होम घनश्यामपुर रोड पर स्थित है। 20 जून की शाम डॉक्टर से बदमाशों ने फोन कर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही धमकी भी दी है कि अगर पैसा नहीं मिला तो जान से मार देगें। धमकी मिलते ही डॉक्टर का पूरा परिवार सहम गया। अगले दिन फिर से धमकी मिलने के बाद हिम्मत जुटाते हुए डॉक्टर ने तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।

इसके पश्चात इसी बदमाश ने बरैया गांव के प्रधान रामनाथ यादव एवं उनके पुत्र को धमकी दी कि यदि जीना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पुत्र को गोली मार देंगे।

उन्होंने कहा कि आज सुबह पुलिस टीम भ्रमण पर थी कि घनश्यामपुर मोड़ के पास संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति दिखाई पड़े । पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया । एक ने अपना नाम शैलेंद्र यादव और दूसरे ने अंकित यादव बताया। शैलेंद्र यादव ने स्वीकार किया कि उसने ही फोन से डॉक्टर और प्रधान को धमकी दी थी । उसने कहा कि उसका फोन खजूरन मोड़ के पास है । पुलिस उसे लेकर जब वहां गई तो उसने फोन को पुलिस के हवाले कर दिया और उप निरीक्षक राजेश यादव की रिवाल्वर छीनकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने बचाव में फायर किया एक गोली बदमाश है पैर में लगी । बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से दरोगा बाल-बाल बच गया । गिरफ्तार बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top