भारत बंद का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों का जताया आभार

नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) ने किसानों के भारत बंद के समर्थन करने वाले कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रमुक समेत सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त किया है।
एआईकेएससीसी ने एक बयान जारी कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का समर्थन करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के एम के स्टालिन, राकांपा के शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव,पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा केडी राजा, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्या, आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के देबब्रत बिश्वास, रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के मनोज भट्टाचार्या का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अब स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार के किसानों के प्रति दमन और छल का जवाब देने के लिए समाज के व्यापक वर्गों ने एकजुटता प्रदर्शित की है।