ट्रैक पर दौड़ रही एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी-यात्रियों में मचा हड़कंप
लखनऊ। ट्रैक पर दौड़ रही एक्सप्रेस ट्रेन फर्रुखाबाद में टूटी हुई पटरी से गुजरते समय डिरेल हो गई। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। लेकिन ट्रेन के बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही भीतर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने रेलगाड़ी को स्टेशन तक पहुंचाया और ट्रैक के मरम्मत का काम शुरू करा दिया।
शुक्रवार को अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रुखाबाद में उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब वह टूटी हुई पटरी से गुजर रही थी। फर्रुखाबाद से चलकर अनवरगंज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही डिरेल हुई वैसे ही रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। खुदागंज रेलवे स्टेशन से पहले अतरौली पट्टी गांव के सामने रेलवे ट्रैक की मरम्मत की वजह से कॉशन दिया गया था, जिसके चलते एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार धीमी थी।
इंजन के गुजरने के बाद जब ट्रेन का पहला कोच पटरी से निकल रहा था तो उसी समय ट्रैक का तकरीबन 3 फीट का टुकड़ा टूटकर अलग हो गया। तेज झटके के साथ गुजर रहे कोच का अगला पहिया जमीन पर आ गया। झटका लगते ही ट्रेन चला रहे पायलट ने रेलगाड़ी रोक दी। हादसे के बाद रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग खड़े हुए। ट्रेन के डिरेल होने की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई। जानकारी पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।