मालगाड़ी से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन - आग लगने के बाद फिर क्या हुआ

मालगाड़ी से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन - आग लगने के बाद फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। बीती रात पटरी पर दौड़ती एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में ट्रेन में आग लग गई जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि मैसूर से बिहार के दरभंगा के लिए जा रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन बीती रात लगभग 9 बजे चेन्नई के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई जिसमें लगभग दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के लोगों ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस एक्सीडेंट में एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं। देर रात हुई इस रेल एक्सीडेंट में रेल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 04425354151 व 04424354995 जारी करते हुए जानकारी देने की बात कही है। लगातार ट्रेन दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top