बांदीपोरा टैक्सी स्टैंड में धमाका-छह घायल, दो की हालत गंभीर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने टैक्सी स्टैंड में ग्रेनेड फेंककर जोरदार धमाका किया है। अचानक किए गए इस हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हैंड ग्रेनेड फेंके जाने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर इस करतूत को अंजाम देने वाले आतंकियों की घेराबंदी शुरू कर दी है।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया है। टैक्सी स्टैंड पर किए गए धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। आधा दर्जन नागरिकों के घायल होने की खबरें मिल रही है। हैंड ग्रेनेड फेंके जाने की इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों की ओर से हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी करते हुए जोरदार अभियान शुरू कर दिया गया है। आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला बांदीपोरा के सुंबलपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड के माध्यम से किया गया है। इस हमले के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह पिछले 3 दिनों से जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हुए थे। सोमवार को उनके दौरे का राज्य के भीतर अंतिम दिन था। गृहमंत्री के जम्मू-कश्मीर से लौटते ही जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा बस स्टैंड के भीतर हैंड ग्रेनेड फेंककर धमाके की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकवादी गृहमंत्री के राज्य से बाहर जाने की इंतजार कर रहे थे।
