परीक्षा परिणाम घोषित- श्रीराम कॉलेज में निकिता और आमिर ने मारी बाजी

परीक्षा परिणाम घोषित- श्रीराम कॉलेज में निकिता और आमिर ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा मएससी (बायोटेक्नोलॉजी) व एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। श्रीराम कॉलेज के एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) के क्षेत्र ने अपने कक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया।


गौरतलब है कि श्रीराम कॉलेज के बायो साइंस विभाग मे संचालित पाठ्यक्रम एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) व एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर मे माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है, जिसमें एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) मे मौ0 आमिर ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय मे प्रथम स्थान, कमलदीप तोमर ने 83 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय व शगुन गोयल ने 82.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एमएससी(बायोटेक्नोलॉजी) मे निकिता ने 87 प्रतिशत अंको के साथ महाविद्यालय मे प्रथम, अभिलाषा चौधरी ने 84.6 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय व कु0 नरगीस ने 80.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर बायो साइंस विभाग मे हर्ष का माहौल हैं।

परीक्षा परिणाम मेें सफल हुए सभी विद्यार्थियों ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता इसके लिए मेहनत, लगन व शिक्षकों और माता-पिता के सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। विभाग मे सभी शिक्षकों के द्वारा उच्च कोटि का शिक्षण व जटिल विषयों को भी सरल तरीके से समझाया जाता है और यही हमारी सफलता का राज हैं।


श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थीयो को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्रो को बताया की कडी मेहनत, लगन व लक्ष्य पाने की ललक ही सफलता की कुँजी है। डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज व विभाग के अन्य शिक्षको ने भी विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन किया व लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी ने सफल हुए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विभाग निरंतर विद्यार्थियो के शैक्षिक तथा बौद्धिक विकास के लिए प्रयास करता रहेगा।https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

इस मौके पर बायो साइंस विभाग के प्रवक्तागण विकास कुमार त्यागी, अंकित कुमार, सचिन कुमार, मोनिका सैनी, शायमा सैफी, जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा, दर्शिका शर्मा तथा सुबोध कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Next Story
epmty
epmty
Top