Ex बसपा MLA ने कराई थी समीर की भतीजों से हत्या

Ex बसपा MLA ने कराई थी समीर की भतीजों से हत्या

गाजियाबाद। मुरादनगर से कथित तौर पर अपहृत किए गए युवक की हत्या पूर्व विधायक के इशारे पर उसके भतीजों द्वारा अंजाम दी गई थी।अपहरण करने के बाद युवक की हत्या करते हुए शव को कब्रिस्तान के पास फेंक दिया गया था। पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए बसपा के पूर्व विधायक और उसके दो भतीजों को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है।

सोमवार को आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाक्टर ईरज रजा ने मुरादनगर के केला मंडी के रहने वाले समीर की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में पूर्व बसपा विधायक और उसके दो भतीजों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुरादनगर की केला मंडी के रहने वाले समीर के पिता शहजाद अंसारी ने थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था कि शनिवार की शाम उसके बेटे समीर को अहद नामक युवक घर से बुलाकर ले गया था। रात भर लापता रहे समीर का शव रविवार की सवेरे प्रीत विहार कॉलोनी में सड़क पर पड़ा हुआ मिला था। समीर की गोली मारकर हत्या की गई थी। समीर के पिता शहजाद ने अपने बेटे की हत्या के मामले में अहद को नामजद कराते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज रजा ने बताया है की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कई पहलुओं को सामने रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान कई चैंकाने वाले तथ्य पुलिस के सामने आए थे। एसपी ने बताया है कि समीर हत्याकांड में बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी और उनके भतीजे अहद एवं आफताब को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व विधायक के उकसाने पर भतीजों ने ही अपने दोस्त समीर की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण ने बताया है कि पुलिस इस मामले में अभी और गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक 1 वर्ष पूर्व एक महिला की हत्या के सिलसिले में जेल गया था। समीर कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। गौरतलब है कि बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी वर्ष 2012 से लेकर वर्ष 2017 तक मुरादनगर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं। वह फिलहाल बसपा से निष्कासित चल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top