पूरी होगी हर एक विश- आज रात आसमान से होगी टूटते तारों की बारिश

गोरखपुर। आज रात आसमान में लोगों को अजब गजब नजारा देखने को मिलेगा। जिसके चलते पूरी रात आसमान से होने वाली तारों की बारिश को लोग खुली आंखों से देख सकेंगे और पूरी रात होने वाली टूटे तारों की बारिश के दौरान अपनी प्रत्येक विश पूरी कर सकेंगे। दरअसल शनिवार को देश भर में आसमान से तारों की बारिश जमीन पर होगी। एक साथ खुली आंखों से आज रात ढेर सारे टूटते हुए तारों को देखा जा सकेगा। यह खूबसूरत नजारा अंधेरा होते ही आसमान में दिखाई देने लगेगा। परंतु आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे से लेकर तड़के भोर की पहली किरण फूटने तक आसमान से टूटे तारों की बारिश का नजारा बेहद खास होगा।

बताया जा रहा है कि आज रात घंटे भर के भीतर 60 से लेकर एक सैकड़ा उल्काओ अर्थात टूटते हुए तारों का लोग आसमान में एक साथ दीदार करने का स्वर्णिम अवसर पा सकेंगे। आसमान में होने वाली इस अद्भुत खगोलीय घटना का मजा लेने के लिए लोगों को किसी साफ-सुथरी जगह पर जाना होगा। यानी जहां पर अधिक प्रकाश एवं ध्वनि एवं वायु प्रदूषण का वातावरण नहीं हो। अंधेरे में यह नजारा अच्छी प्रकार से देखा जा सकेगा।