रेलगाड़िया भी नहीं सुरक्षित- ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत- कई घायल

रेलगाड़िया भी नहीं सुरक्षित- ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत- कई घायल

नई दिल्ली। आतंकवाद का प्रचार प्रसार करते हुए दुनिया भर में उथल-पुथल मचाने वाले पाकिस्तान की हालत अब ऐसी हो गई है कि यात्रियों को लाने ले जाने में लगी रेलगाड़ियां भी अब वहां पर सुरक्षित नहीं रही है। जफर एक्सप्रेस ट्रेन में हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के साहीवाल जनपद के पुलिस अफसर फैसल शहजाद ने बताया है कि बृहस्पतिवार को यात्रियों को लेकर जा रही जफर एक्सप्रेस के टायलेट में उस समय जोरदार धमाका हुआ है जब यह रेलगाड़ी मियां चानू स्टेशन से यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई थी। इस धमाके की चपेट में आकर ब्लूचिस्तान के मुझ से पेशावर के लिए चला यात्री मारा गया है, जबकि घायल हुए 9 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट को रेलगाड़ी में हुए इस धमाके की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही ह।


उन्होंने कहा है कि फिलहाल हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाके में किस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था और यह कितना खतरनाक था। मुल्तान के डिप्टी एसपी महद हसन ने कहा है कि पुलिस और सीआईडी की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है ताकि इस बात की जांच की जा सके की धमाका करने वाले लोग कौन हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top