ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप मर्डर की घटना से राष्ट्रपति भी भयभीत

ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप मर्डर की घटना से राष्ट्रपति भी भयभीत

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना को वीभत्स करार देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि किसी भी सभ्य समाज में बहनों और बेटियों के साथ इस प्रकार की बर्बरता नहीं होने दी जा सकती है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न एवं हिंसा की घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा है कि हर चीज की एक हद होती है।

बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर की वारदात को वीभत्स करार देते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि निर्भया गैंगरेप की घटना को हुए 12 साल गुजर चुके हैं और समाज ने अनगिनत रेप की घटनाओं को भुला दिया है।

उन्होंने कहा है कि एक समाज के तौर पर हमारी यह सामूहिक विस्मृति चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा है कि हम सभी को मिलकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों से निपटना होगा, इसलिए जरूरी है कि हम आत्म चिंतन करें और हमें बगैर किसी पक्षपात के कुछ कठिन सवालों के जवाब तलाशने होंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि आमतौर पर विकृत मानसिकता, महिला को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षमता, कम बुद्धिमान के रूप में देखती है।

उन्होंने कहा है कि आज हालात ऐसे हो चले हैं कि जब डॉक्टर स्टूडेंट और नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं तो उस दौरान भी अपराधी किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए बैठे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top