गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर होने तक नये CM को भी शपथ नहीं

गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर होने तक नये CM को भी शपथ नहीं

जयपुर। दिनदहाड़े घर में घुसकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या करने वाले आरोपियों का जब तक एनकाउंटर नहीं हो जाता है, उस समय तक राजपूत समाज ने राजस्थान में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं होने देने की वार्निंग जारी की है।

बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद का आह्वान करने वाले राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि जब तक गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता है, उस समय तक राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण नहीं करने दी जाएगी।

उन्होंने गोगामेड़ी की हत्या के मामले की जांच एनआईए से कराने, आरोपियों का एनकाउंटर करने और गोगामेडी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की डिमांड उठाई है।

इस बीच सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में करौली जिला मुख्यालय पर प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। शहर के अधिकतर बाजार और दुकान बंद है। हालांकि कुछ जरूरी सेवाओं की चंद दुकानें खुली हुई है।

जोधपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। नई सड़क चौराहे पर राजपूत और सर्व समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने दुकानों को बंद करते हुए सड़कों पर अपना डेरा जमा लिया है।

राजस्थान बंद के आह्वान पर धौलपुर में भी व्यापक असर देखने को मिला है। सर्व समाज के लोगों ने जगह-जगह इकट्ठा होकर बंद को अपना समर्थन दिया है। दोषियों की गिरफ्तारी और उन्हें सख्त सजा की डिमांड करते हुए नारेबाजी की जा रही है।

epmty
epmty
Top