चाय की चुस्कियां भी महंगी- नई सरकार आने से पहले ही बढ़े दूध के दाम

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होते ही टोल टैक्स में बढ़ोतरी के साथ शुरू हुए महंगाई के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए चाय की चुस्कियां भी महंगी कर दी गई है। अमूल दूध के दामों में 2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है, नई कीमत आज सवेरे से लागू हो गई है।
सोमवार को देश के लोगों की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है। गुजरात कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के साथ चाय की चुस्कियां को भी महंगा कर दिया है।
अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश दूध की कीमतों में की गई 2 रुपए प्रति लीटर की यह बढ़ोतरी आज सवेरे से ही लागू कर दी गई है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का दूध के दामों को बढ़ाने को लेकर कहना है कि ऑपरेशन एवं प्रोडक्शन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में यह 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।