स्कूल गाड़ियों में जाने वाली बच्चियों भी नहीं सुरक्षित- LKG की बच्ची..

स्कूल गाड़ियों में जाने वाली बच्चियों भी नहीं सुरक्षित- LKG की बच्ची..

लखनऊ। गाड़ियों में सवार होकर स्कूल जाने वाली बच्चियां भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, वैन चालक ने एलकेजी की बच्ची के साथ बेड टच किया तो घर लौटी बच्ची ने जब अपनी मां को इस मामले की जानकारी दी तो थाने तक पहुंचे मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

राजधानी लखनऊ के गायत्री पुरम स्थित स्कूल में पढ़ने वाली एलकेजी की स्टूडेंट ने बृहस्पतिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटने पर अपनी मां को जानकारी देते हुए बताया कि वैन वाले अंकल ने सभी बच्चों को उनके घर छोड़ने के बाद उसके साथ गंदी हरकत की है और किसी को नहीं बताने की हिदायत दी है।

महिला ने अपने पति को इस सारे मामले की जानकारी दी। इसके बाद थाने पहुंचे परिवार ने जब पुलिस को मामले से अवगत कराया तो lkg की बच्ची के साथ बेड टच की बात सुनकर पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई।

त्वरित कार्रवाई करते पुलिस में आरोपीं वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 52 वर्षीय वैन चालक विमलेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि अभिभावक अपनी बेटियों को स्कूल की गाड़ी से विद्यालय भेजना अत्यधिक पसंद करते हैं अभिभावकों का मानना है कि स्कूल की गाड़ियों से बच्चियों के विद्यालय जाने से वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

लेकिन जिस तरह से ड्राइवरों द्वारा स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ किए जाने वाले इस तरह के मामले निकलकर लगातार सामने आ रहे हैं उससे सीधी तरह साफ हो रहा है कि गाड़ियों में सवार होकर स्कूल जाने वाली बच्चियां भी अब सुरक्षित नहीं रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top