7 फेरे पूरे होने से पहले ही दुल्हन छोड़कर चली गई सात जन्मों का साथ

7 फेरे पूरे होने से पहले ही दुल्हन छोड़कर चली गई सात जन्मों का साथ

लखनऊ। धूमधाम के साथ बैंड बाजे और डीजे संग बारात लेकर आए दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से पहले ही दुल्हन उसके साथ बनने वाले सात जन्मों के बंधन को अधबीच में ही छोड़ कर चली गई है। जिससे शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई और हंसी खुखी के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा रोते बिलखते बगैर दुल्हन के ही वापिस लौटने को मजबूर हुआ।

दरअसल राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के गांव भादवाना निवासी राजपाल की बेटी शिवांगी का रिश्ता लखनऊ के बुद्धेश्वर निवासी विवेक के साथ तय हुआ था निर्धारित दिन और दिनांक के मुताबिक शनिवार को दूल्हा बना विवेक बैंड बाजे और डीजे के साथ बारात को लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंचा। लड़की पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर आई बारात का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और बारात में आए लोगों को भोजन पर आमंत्रित कर दूल्हे को जयमाला के लिए स्टेज पर ले गए। इस दौरान दुल्हन बनकर अपनी सहेलियों की हंसी ठिठौली के बीच स्टेज पर पहुंची शिवांगी ने दूल्हा बने विवेक के गले में जयमाला डाल दी और धड़ाम से स्टेज पर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिससे उसकी तबीयत ठीक हो गई और विवाह की अन्य रस में पूरी कराई गई। लेकिन रविवार की सवेरे अचानक से जब दुल्हन की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे इलाज के लिए राजधानी लखनऊ ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया।

दुल्हन की मौत होने की बात सुनते ही सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। शादी समारोह में जिन लोगों के चेहरे पर थोड़ी देर पहले पसरी खुशियां थामे नहीं थम रही थी, वहां पर समूचा माहौल मातम में बदल गया चिकित्सकों के मुताबिक शिवांगी की मौत ब्लड प्रेशर के कम होने और कार्डियक अटैक के कारण हुई है।

epmty
epmty
Top