देश में जासूसी का काम 2019 से चल रहा है -खडगे

देश में जासूसी का काम 2019 से चल रहा है -खडगे

नई दिल्ली । राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि जासूसी का काम 2019 से चल रहा है तथा इसके कारण देश सुरक्षित नहीं रह सकता और लोकतंत्र को तबाह करने की कोशिश चल रही है इसलिए पेगासस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

खडगे ने यहां संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर विपक्ष को संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाने की बजाए इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आज फिर सदन में पेसासस मुद्दे पर चर्चा चाहती थी लेकिन सरकार उस पर चर्चा करने को तैयार नहीं थी, इसलिए हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

उन्होंने कहा कि पेगासस का मुद्दा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सबकी जासूसी हो रही है। उनका कहना था कि इजरायल की सरकार ने तो कंपनी पर छापा मारा जिस पर कंपनी ने बयान दिया कि जिन देशों ने भी इस पेगासस का इस्तेमाल किया है उन सबको स्थगित किया जाए। इसका मतलब यह हुआ कि कई देशों में जासूसी चल रही थी और हमारे देश में 2019 से यह जासूसी चल रही थी।

खडगे ने कहा कि राज्य सभा में कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह ने सरकार से इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो तत्कालीन सूचना तकनीकी मंत्री ने इसे झूठ बताया लेकिन कहा कि इसमें 121 लोगों के नाम आए हैं और इसे बता दिया जाएगा। इसका यह मतलब हुआ कि सरकार जासूसी कर रही थी। जर्मनी और फ्रांस में इस मामले की जांच हुई है और सारे मामले सामने आये हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top