खड़ी DCM में घुसी अर्टिगा कार- मां बेटा और मौसी की मौत कार के उड़े

कानपुर। खराबी आने के नाम पर सड़क किनारे खड़ी की जाने वाली गाड़ियां लगातार हादसे का कारण बन रही है। लेकिन बिना वजह सड़क किनारे खड़ी की जाने वाली गाड़ियों को हटवाकर हादसे रोकने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ती आ रही अर्टिगा गाड़ी सड़क पर खड़ी की गई डीसीएम के नीचे पीछे से घुस गई। इस हादसे में मां बेटे के साथ मौसी की भी मौत हो गई है। जख्मी हुए 5 साल की बच्ची समेत दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को फतेहपुर का रहने वाला परिवार कानपुर में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर आ रहा था। फतेहपुर के खैरही गांव के रहने वाले तोहिद कादरी का परिवार जब महाराजपुर क्षेत्र के विराट ढाबे के पास पहुंचा तो तेजी के साथ दौड़ रही अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से जा घुसी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 50 साल के तोहिद कादरी के अलावा 5 साल की बच्ची अमायरा तथा अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय नूर फातिमा, 23 वर्षीय अदनान तथा 26 वर्षीय रीना को मृत घोषित कर दिया है।
अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते जख्मी हुए लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस हादसे की जानकारी देते हुए दुर्घटना में मारे मां बेटा और उनकी मौसी के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।