EPFO से जुड़े केस में क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

EPFO से जुड़े केस में क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ ईपीएफओ से जुड़े मामले को लेकर अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। कमिश्नर की ओर से जारी किए गए अरेस्ट वारंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को क्रिकेटर हाथ नहीं लग सके हैं।

शनिवार को ईपीएफओ से जुड़े मामले में की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा अपनी फैमिली के साथ फिलहाल दुबई में रह रहे हैं। सेंचुरी लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े भारतीय क्रिकेटर के ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों की तनख्वाह से प्रोविडेंट फंड की रकम काटी लेकिन काटी गई रकम को उन कर्मचारियों के प्राइवेट फंड अकाउंट में जमा नहीं कराया गया।

बेंगलुरु के रीजनल पीएफ कमिश्नर की ओर से 4 दिसंबर को जारी किए गए अरेस्ट वारंट के बाद जब पुलिस क्रिकेटर के बेंगलुरू स्थित आवास पर उनकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो वह हाथ नहीं लग सके।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top