आरएसएस की शाखाओं में अब महिलाओं की एंट्री- जल्द आएगा प्रस्ताव

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से लगाई जाने वाली शाखाओं में अब महिलाओं को भी एंट्री दी जा रही है। r.s.s. शाखाओं में महिलाओं की एंट्री को लेकर विचार कर रहा है और जल्द ही इसके ऊपर फैसला लेते हुए अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव रखा जाएगा।
रविवार को समालखा के पट्टी कल्याण गांव स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पर आरंभ हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने महिलाओं को शाखाओं से जोड़ने की जानकारी मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए दी है। इससे पहले सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पहले दिन की बैठक का शुभारंभ किया। सबसे पहले r.s.s. का मंत्र पढ़ा गया। इसके बाद तीनों प्रस्ताव पर विचार विमर्श शुरू किया गया है।