आदिपुरुष विरोध की अब जिले में एंट्री- फूंका सेंसर बोर्ड का पुतला

आदिपुरुष विरोध की अब जिले में एंट्री- फूंका सेंसर बोर्ड का पुतला

मुजफ्फरनगर। प्रभास एवं कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स एवं पात्रों की वेशभूषा को लेकर देश और विदेश में चल रहे विरोध की अब जिले में भी एंट्री हो गई है। क्रांति सेना ने आदिपुरुष फिल्म में आपत्तिजनक डायलॉग एवं अमर्यादित वस्त्र दिखाने के विरोध में सेंसर बोर्ड का पुतला फूंककर फिल्म को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। केंद्र सरकार से ऐसे सेंसर बोर्ड को भंग किए जाने की मांग की गई है जो सनातन संस्कृति की रक्षा करने में असफल रहा है।

मंगलवार को क्रांति सेना के दर्जनों कार्यकर्ता शहर के रूडकी रोड स्थित आनंदपुरी पेट्रोल पंप के निकट एकत्रित हुए और यहां से युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए माया पैलेस सिनेमा पर पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में जोरदार नारेबाजी करते हुए सेंसर बोर्ड के पुतले को आग के हवाले किया।


इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ने कहा कि सेंसर बोर्ड लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों को पास कर रहा है। जिससे लगता है कि केंद्र सरकार भी सेंसर बोर्ड की निगरानी करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा है कि आदिपुरुष फिल्म में भी जिस तरह से हनुमान जी, रावण व अन्य पात्रों के डायलॉग बुलवाए गए हैं वह सरासर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करी कि ऐसे निकम्मे सेंसर बोर्ड को भंग कर नए सेंसर बोर्ड का गठन किया जाए और सख्त निर्देश जारी किए जाएं कि किसी भी फिल्म में हिंदू धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले डायलॉग आदि न हो।

उन्होेंने कहा कि अगर सेंसर बोर्ड इसी प्रकार हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों को रिलीज करता रहा तो आने वाले चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को हिंदुओं की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवनीश चौहान, मंगतराम, सचिन जोगी, शैंकी शर्मा, अंकित वर्मा, प्रभात, रावत रोहित धीमान, रोहन धीमान, मुकेश सैनी, सुशील आर्य, कुमुदकीशोर त्यागी, जयवीर बालियान, भुवन मिश्रा, अनिल गर्ग, मनोज गुप्ता, संतलाल बंसल, राज सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top