प्रवर्तन अधिकारी लाखों रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रवर्तन अधिकारी लाखों रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी दीपक बदजात्या को आज डेढ लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की पांच वर्ष की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रति वर्ष 50 हजार रूपये के हिसाब से कुल दो लाख 50 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने मंगलवार को ट्रेप की कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को परिवादी से डेढ लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Next Story
epmty
epmty
Top