लालू के करीबी के 17 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो एवं बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के करीबी कारोबारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लिए गए एक्शन के अंतर्गत कारोबारी के तकरीबन डेट दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है।
मंगलवार को लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर वर्ष 2023 में गिरफ्तार किए गए बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के करीबी कारोबारी अमित कात्याल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए उसके तकरीबन डेढ़ दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मेट्रो सिटी गुरुग्राम एवं सोनीपत के अमित कात्याल के 17 ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया है।
भारी पुलिस फोर्स के साथ की गई इस छापामार कार्यवाही में प्रवर्तन निदेशालय की टीमें लालू के करीबी के कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर उनकी जांच कर रही है। छापामार कार्यवाही का निशाना बने अमित कात्याल एके इन्फो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर होना बताए गए हैं।