आतंक का अंत- पत्रकार के मर्डर में वांटेड बदमाश एनकाउंटर में हुआ ढेर

आतंक का अंत- पत्रकार के मर्डर में वांटेड बदमाश एनकाउंटर में हुआ ढेर

जौनपुर। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना का काम संपन्न होते ही अपने काम पर लौटी पुलिस ने पत्रकार के मर्डर में वांटेड चल रहे एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर करते हुए उसे ठिकाने लगा दिया है। पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश पर हत्या, लूट और डकैती के तकरीबन दो दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज थे।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया है कि पुलिस को मंगलवार की देर रात जनपद के खेतासराय इलाके में बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली इस जानकारी के बाद जो करना हुई पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए मौके से गुजर रहे लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

इसी दौरान दो लोग आते दिखाई दिए, बाइक सवार दोनों लोगों को चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा जब रोकने की कोशिश की गई तो दोनों बदमाश चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे।

लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए जब बदमाशों द्वारा चलाई जा रही गोलियों का मुकाबला करते हुए जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो एक गोली बदमाश को जा लगी। गोली लगते ही जमीन पर गिरे बदमाश के पास पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश की पहचान नेवादा गांव के रहने वाले प्रिंस सिंह ईश्वरी के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ आजमगढ़, अयोध्या, जौनपुर और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत कई अन्य शहरों में हत्या लूट और डकैती के 28 मुकदमे दर्ज थे।

Next Story
epmty
epmty
Top