आशा बहुओं का उत्साहवर्धन-शत प्रतिशत टीकाकरण-मिलेगा 21000 का इनाम

आशा बहुओं का उत्साहवर्धन-शत प्रतिशत टीकाकरण-मिलेगा 21000 का इनाम

उन्नाव। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी उमेश चंद्र पटेल ने ग्रामसभा सुरक्षित तो जनपद सुरक्षित और जनपद सुरक्षित तो देश सुरक्षित का नारा देते हुए गांव में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन पर ग्रामीणों का टीकाकरण करने में लगी आशा बहुओं को अपनी तरफ से 21000 रूपये दिये जाने की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है।


जनपद के सिकंदरपुर कर्ण विकासखंड क्षेत्र की ग्रामसभा पंसारी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी उमेश चंद्र पटेल गांव के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सजग और चिंतित है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर में अपना जमकर कहर बरपाया है। जिसके चलते सभी लोग इस वैश्विक महामारी से किसी ना किसी रूप में अवश्य प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के प्रकोप व इससे उत्पन्न होने वाली भयावह स्थिति से ग्रामीणों को बचाने के लिए ग्राम सभा का शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का संकल्प लिया है।

जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की मदद से ग्रामीणों को संगनी और आशा बहुओं के माध्यम से कोरोना से बचाव का टीका लगवाया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की संगिनी और आशा बहू सुमन देवी, लक्ष्मी देवी, ममता देवी और जमुना देवी आदि ग्रामीणों का टीकाकरण करने में पूरी तन्मयता के साथ लगी हुई है। उन्होंने ग्रामसभा सुरक्षित तो जनपद सुरक्षित और जनपद सुरक्षित तो देश सुरक्षित का नारा देते हुए ग्रामीणों से कोरोना से बचाव का टीका लगवाने का आह्वान किया है। उन्होंने गांव में ग्रामीणों का टीकाकरण करने में लगी संगनी और आशा सुमन देवी, लक्ष्मी देवी, ममता देवी और जमुना देवी को अपने निजी पैसे से 21000 रूपये की नगद प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है। यह जानकारी ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी उमेश चंद्र पटेल के सहयोगी जितेंद्र सिंह पटेल एडवोकेट जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा उन्नाव ने दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top