मंदिर पर ग्रेनेड अटैक करने वालों से मुठभेड़ एक हमलावर ढेर- दूसरा फरार

अमृतसर। मंदिर पर हैंड ग्रेनेड अटैक करने वाले हमलावरों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

सोमवार की सवेरे पंजाब के अमृतसर स्थित मंदिर पर हैंड ग्रेनेड अटैक करने वाले हमलावरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को मिली विशेष जानकारी के बाद सीआईए एवं पुलिस की टीमों द्वारा हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दोनों हमलावरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों हमलावर पुलिस टीम को देखते ही उसके ऊपर गोलियां चलाने लगे।
पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब गोलियां चलानी शुरू की तो हमलावरों पुलिस का सीधे मुकाबला किया। इस दौरान हमलावरों की एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के बाएं हाथ पर लगी, जबकि एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी तथा एक पुलिस की गाड़ी पर लगी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जब गोलियां चलाई तो एक हमलावर गुरसिदक पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी विशाल मौके से भागने में कामयाब रहा।
घायल हुए गुरसिदक और कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां गुरसिदक की मौत हो गई।
पुलिस अब इस मामले में पाकिस्तान और आईएसआई से आरोपियों के संभावित संबंधों की जांच कर रही है। फिलहाल फरार हुए आरोपी विशाल की तलाश में पुलिस दौड़ धूप करते हुए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।