कठुआ में मुठभेड़- सुरक्षा बलों ने दूसरा आतंकी भी मारकर लगाया ठिकाने
नई दिल्ली। पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ और सेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत कठुआ में हुई मुठभेड़ में दूसरे आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने मारकर ठिकाने लगा दिया है। तलाशी अभियान के दौरान नकदी और हथियार बरामद किए गए हैं।
बुधवार को लगातार दूसरे दिन आतंकवादियों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई है। मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालने वाली पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने आमने-सामने की मुठभेड़ में दूसरे आतंकी को भी मार कर ठिकाने लगा दिया है।
जम्मू संभाग के जनपद कठुवा की तहसील हीरानगर के गांव सैदा सोहल में लगातार दूसरे दिन हुई मुठभेड़ के अंतर्गत अब पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ और सेना ने इलाके की घेराबंदी करते हुए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रखा है।
जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि हीरानगर में हुई मुठभेड़ के दौरान हमारे बहादुर जवानों ने दोनों आतंकियों को मार कर ढेर कर दिया है। हालांकि अभी ऑपरेशन चल रहा है क्योंकि इलाके में किसी अन्य आतंकी के छिपे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आसपास के इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।