नूंह में फिर एनकाउंटर- आमिर के बाद अब उपद्रवी ओसामा को लगी गोली

नूंह में फिर एनकाउंटर- आमिर के बाद अब उपद्रवी ओसामा को लगी गोली

नूंह। विश्व हिंदू परिषद की ओर से 31 जुलाई को निकली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के आरोपियों को दबोचने के सिलसिले को जारी रखते हुए पुलिस ने एनकाउंटर में ओसामा पहलवान को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से लंगड़ा हुए उपद्रवी को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर विमल को नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के आरोपी की इलाके में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इंस्पेक्टर को पता लगा था कि फिरोजपुर नामक गांव का रहने वाला ओसामा पहलवान जो नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा में शामिल था, वह अपने गांव से निकलकर अली मेव की तरफ जा रहा है।

उपद्रवी की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अपनी गठित टीम के साथ उजीना नहर नाले के पास चेकिंग अभियान चलाने में जुट गए। पुलिस टीम को आता हुआ देखकर ओसामा पहलवान ने देसी तमंचे से पुलिस टीम के ऊपर फायर झौंक दिए।

पीछा करने में लगी पुलिस टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक दोनों तरफ से एक दूसरे पर गोलीबारी की गई। इस दौरान पुलिस की एक गोली ओसामा पहलवान के पैर में जाकर लगी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने तुरंत उपद्रवी को दबोच लिया और उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार की रात को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढिडारा गांव के रहने वाले उपद्रवी आमिर को दबोचा था, जो पुलिस टीम के ऊपर मुकाबला करते हुए फायरिंग कर भाग रहा था। नूंह में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी से हथियार लूटने के आरोपी आमिर को पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था।

epmty
epmty
Top