डोडा में आज फिर एनकाउंटर- दो जवान घायल- दनादन गोलियां चलना जारी

डोडा में आज फिर एनकाउंटर- दो जवान घायल- दनादन गोलियां चलना जारी

श्रीनगर। आतंकियों द्वारा किए गए हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद सर्चिंग अभियान चल रहे सेना के जवानों पर आतंकवादियों ने एक बार फिर से हमला कर दिया, जिसमें दो जवानों के घायल होने के बाद डोड़ा के जंगल में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद के जंगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ जब जंगल में सर्चिंग अभियान चला रहे सेना के जवानों पर आतंकियों ने हमला बोलते हुए दो जवानों को घायल कर दिया।


सेना के अधिकारियों के मुताबिक डोड़ा जनपद के कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार की देर रात स्कूल में बने अस्थाई सुरक्षा शिविर पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा गोलीबारी में सेना ने आतंकवादियों को घेर लिया है। आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना रुक-रुक कर फायरिंग कर रही हैं।

epmty
epmty
Top