औचक निरीक्षण में नदारद मिले कर्मचारी- गंदगी देख EO ने खुद झाड़ू से....

औचक निरीक्षण में नदारद मिले कर्मचारी- गंदगी देख EO ने खुद झाड़ू से....

बुलंदशहर। गौशाला का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी को दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस दौरान गौशाला में व्याप्त गंदगी को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और खुद ही झाड़ू लगाकर अधिशासी अधिकारी ने गौशाला की सफाई की।

रविवार को नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने अचानक गौशाला पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान की गई जानकारी में गौशाला में तैनात दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले।


इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी ने गौशाला प्रभारी नरेश कुमार को अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए।

गौशाला में व्यवस्थाएं अवस्थित पाए जाने से बुरी तरह खफा हुई नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और समय पर गोवंशों को चारा तथा पानी देने के कड़े निर्देश दिए।

नवरात्रि के अवसर पर गौशाला कर्मियों को विशेष कार्यों का संकल्प दिलाने वाली अधिशासी अधिकारी ने गौशाला की सफाई की स्थिति खराब देखकर खुद ही झाड़ू लगाकर गौशाला की साफ सफाई कर आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top